रुड़की: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए 26 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कुछ सप्ताह पहले बीजेपी ने 40 सदस्यों को पार्टी से इसी वजह से निष्कासित कर दिया था ।
भाजपा के राज्य सचिव राजेंद्र भंडारी ने बताया कि ‘हमने पार्टी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है क्योंकि उनका आचरण पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं था।’ निष्कासित कार्यकर्ताओं में 24 को रुड़की नगर निगम में विभिन्न वार्डों में भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवारों के खिलाफ काउंसिलर पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए हटा दिया गया है वहीं, दो अन्य गौरव गोयल और चंदर प्रकाश बाटा को पार्टी के मेयर पद के उम्मीदवार मयंक गुप्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए निष्कासित कर दिया गया था।
दरअसल, निगम चुनाव में भाजपा से मेयर पद के लिए गौरव गोयल और चंद्रप्रकाश बाटा और पार्षद पद के लिए 23 कार्यकर्ताओं ने टिकट मांगा था, लेकिन इन सभी को टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में गौरव गोयल और चंद्रप्रकाश बाट समेत 23 कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत की और अब वे चुनाव में नामांकनपत्र दाखिल करके निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में इन कार्यकर्ताओं पर भाजपा ने शुक्रवार को कार्रवाई की थी।
')}