मशहूर लोक गायक और सभी के दिलों में बसने वाले सुरों के सरताज श्री नरेंद्र सिंह नेगी जी की तबीयत अचानक खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है
नेगी दा की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर पूर्व सीएम हरीश रावत भी उनका हाल जानने सीएमआई पहुंचे। नरेंद्र सिंह नेगी उत्तराखंड के हर एक व्यक्ति के दिल में बसते हैं यह जानकारी लोगों को मिलने के बाद लोगों में दुवाओं का दौर शुरू हो गया कई लोगों को जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में सीएमआई पहुँच रहे हैं जानकारी के अनुसार पौड़ी के बीरौंखाल में बुधवार को वह कार्यक्रम में गए थे, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। वहां से उन्हें सीधे देहरादून लाया गया।
सीएमआई में डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। पौने तीन बजे उन्हें सीएमआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है रात को उनकी एन्ज्योग्राफी हो सकती है। लोग उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं इस स्थिति में उन्हें दवा और दुआ की जरूरत है इसलिए उनके लिए दुआ करें कि वो जल्द स्वस्थ हो जाएँ. ')}