नगर निगम के नये वार्डों में रखे गये सफाई कर्मचारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में काम करने बंद कर दिये और कहा कि जब साक्षात्कार हुए थे तो तब इस प्रकार की कोई ठेके की बात नहीं की गई लेकिन नगर आयुक्त ने कहा कि सभी ठेके पर रखे गये है और सफाई कर्मचारियों ने ठेका प्रथा का विरोध करते हुए काम बंद कर दिया है और वह काम करने के इच्छुक नहीं है।
यहां नगर निगम के सीमा विस्तार के बाद साठ वार्डों से एक सौ वार्ड किये जाने के बाद इन नये वार्डों में 120 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति नगर निगम के माध्यम से की गई और पिछले पांच दिनों तक वह निरंतर कार्य करते हुए आ रहे थे और जब उन्हें बताया गया कि वह नगर निगम के कर्मचारी नहीं है और ठेकदारी पर कंपनी की तरफ से रखे गये है तो वह सभी भड़क गये और उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना काम बंद कर दिया और नगर निगम पहंुचकर प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर राजेश कुमार ने कहा कि नगर निगम के नगर आयुक्त की मौजूदगी में 120 सफाई कर्मचारियों का साक्षात्कार लिया गया और उन्हें नये वार्डों में तैनाती कर दी। उनका कहना है कि आज पांच दिन तक अपने काम को करते रहे और आज जैसे ही ज्ञात हुआ की सभी कर्मचारी नगर निगम के नहीं है बल्कि वह ठेकेदारी पर कंपनी की तरफ से रखे गये है तो उन्होंने काम करना बंद कर दिया और हड़ताल पर चले गये और कहा कि वह ठेेकेदारी प्रथा पर काम करने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं है और वहीं सफाई कर्मचारी यूनियन ने भी ठेकेदारी प्रथा का पुरजोर तरीके से विरोध किया है। इस अवसर पर सभी सफाई कर्मचारी शामिल थे।
')}