भारतीय सेना ने पाकिस्तान बॉर्डर से सटे गांवों को खाली करा लिया है। साथ ही सबसे घातक अर्जुन टैंक भी पाकिस्तान बॉर्डर पर भेजे जा रहे हैं। बता दें कि सेनाध्यक्ष विपिन रावत ने बॉर्डर के गांवों को खाली कराने का आदेश दिया है। सेना अधक्ष्य का कहना है कि पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देने के लिए सेना तैयार है।
इससे पहले गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि जवानों को खुली छूट है। भारत की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं सकता। अगर पाकिस्तान सीज फायर तोड़ता है तो हमारे जवान भी पीछे नहीं हटेंगे। अगर पाकिस्तान की तरफ से फायर होता है तो फिर हम एक का बदला 10 गोलियों से देने में कोई लिहाज नहीं करेंगे। कई इलाकों में सीजफायर तोड़ने पर भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान के 11 रेंजर्स मारे जाने की खबर है सीमा पर पाकिस्तान ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 35 चौकियों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय जवान और नागरिकों पर मोर्टार दाग रहे हैं। शुक्रवार 19 जनवरी की रात पाकिस्तान की ओर से अरनिया, सुचेतगढ़, आरएस पुरा, पर्गवाल, कानाचक और अखनूर के घरखाल इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। ')}