शनिवार को हरिद्वार के ज्वालापुर में स्पर्श गंगा टीम के कार्यकर्तांओं को सफाई करने के दौरान मांस मिला था। जिसे लेकर टीम के कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया था। लेकिन एक बार फिर रविवार को भी सफाई के दौरान एक बार फिर मांस मिला है। इस प्रकरण को लेकर स्पर्श गंगा टीम के कार्यकर्ताओं के साथ लोगों ने जमकर हंगामा किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। और स्थिति का जायजा लिया वन विभाग की टीम को मांस के नमुने जाँच के लिए भेजे गए हैं।
यहाँ स्पर्श गंगा टीम के संयोजक शिखर पालीवाल का कहना है कि गंगा में नालों के सहारे बड़ी मात्रा में मांस बहाया जा रहा है। इस मामले में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही लेने को तैयार नहीं है, यहां मांस की दुकाने धड्ले से चल रही हैं जो कि पूरी तरह अवैध हैं। इन दुकानों के अवैध संचालन को लेकर तमाम संबंधित विभागों के अफसरों, कर्मचारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इतना ही नहीं लोगों ने हरिद्वार के साथ ही ज्वालापुर क्षेत्र को भी ड्राई एरिया घोषित करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर लाखों की संख्या में शिव भक्त कांवड़िए गंगा घाटों पर स्नान करते हैं और गंगाजल लेकर जाते हैं। फिलहाल मामला जादा तूल ना पकडे इस से लेकर पुलिस चौकनी दिखाई दे रही है, इलाके में पुलिस तैनाद की गयी है। इस मामले में पीएम मोदी से भी आगाह किया गया है कि वो इस मामले कार्यवाही करे, इसके साथ ही जिला धिकारी दीपक रावत को भी इस मामले में सन्देश भेजा गया है। ')}