अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उत्तराखंड की दो बसों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, कई बसों पर पथराव भी किया गया। इसके चलते उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली रुट पर अपनी सभी बस सेवाएं बन्द की हैं।
सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के विरोध में हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों ने 2 बसों को मेरठ और मोदीनगर में आग के हवाले किया, जबकि भगवानपुर में वाल्घ्वो बस पर पथराव भी किया गया। दिल्ली रुट पर उपद्रव में उत्तराखंड रोडवेज की 15 से ज्यादा बसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
इसमें 2 वाल्वो, 2 एसी बसों समेत बाकी साधारण बसों में शामिल हैं। इसके चलते उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली रुट पर सभी बस सेवाएं बन्द की है। गढ़वाल और कुमायूं से कोई भी बस दिल्ली, आगरा, जयपुर, फरीदाबाद, गुड़गांव ना भेजने के आदेश दिए गए। इस रूट पर करीब 750 बसें रोजाना संचालित होती हैं।
वहीं दून में इस आन्दोलन का ना के बराबर असर दिखा, हालाँकि सुबह से ही समाज के लोग सड़कों पर उतर आये और उन्होंने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पैदल मार्च निकालकर संयुक्त रूप से बाजारों को बंद कराया, लेकिन दोपहर बाद अधिकांश बाजार खुल गये।
इस बीच पुलिस व व्यापारियों के बीच कहीं कहीं तीखी नोंकझोंक हुई और बाद में जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करते हुए इस मामले में ठोस कार्यवाही किये जाने की मांग की गई। ')}