उत्तरकाशी जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। जिला कण्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, आज जनपद में कोरोना के 06 केस सामने आए। भटवाड़ी से तीन मामले और पुरोला ब्लॉक से दो केस सामने आये है। 01 केस ट्रूनट से भी पॉजिटिव पाया गया है।
जिले से आज 236 सैंपल जांच के लिये भेजे गए। पूर्व में भेजे गये सेम्पलों में से आज 206 की रिपोर्ट आई है। जिनमे से 201 नेगेटिव प्राप्त हुई। जनपद से कुल 4642 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिसमें वर्तमान तक 3702 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 806 की रिपोर्ट आनी बाकी है।
जनपद में अभी तक कुल 153 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमे से वर्तमान में 56 केस एक्टिव हैं जबकि 95 लोग रिकवर कर चुके हैं, दो मरीजों को जनपद से बाहर भेजा गया है। आज जिले में 281 प्रवासी आएं सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। वर्तमान तक जनपद में 31808 प्रवासी प्रदेश व विभिन्न राज्यों से आ चुके है।