उत्तराखंड की बेटी हर्षिका रिखाडी जो सात साल की उम्र में ही देश दुनिया में छा गई हैं अपने अद्भुत टेलेंट से वह कई इनाम पुरुस्कार जीतकर अपने माता-पिता ही नहीं बल्कि अपने राज्य और देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। जी हाँ इनके पिता का नाम भुवन रिखाड़ी है और यह सिर्फ 07 साल की हैं कोनार्क चिर्ल्डन ऐकेडमी हल्द्वानी में कक्षा 03 की छात्रा हैं। योगा, जिम्नास्टिक, डान्स, पढाई करना इनकी रूचि है। देवलचौड बन्दोबस्ती हल्द्वानी की रहने वाली हर्षिका रिखाड़ी छोटी सी उम्र की कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं।
1-जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में 02 गोल्ड मेडल जीते हैं।
2-राज्य स्तरीय योगा प्रतियोगिता में 02 गोल्ड मेडल एवं 01 Bronze मेडल जीते हैं।
3-नेशनल योगा प्रतियोगिता जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें हर्षिका रिखाड़ी ने 7 साल से 15 साल आयु वर्ग में खेलकर आर्टिस्टिक योगा में तृतीय स्थान (Bronze Medal) प्राप्त किया। एवं ट्रेडिशनल योगा में चौथा स्थान प्राप्त किया।
4-सूर्य नमस्कार all Age Category (Online Mode) नेशनल योगा प्रतियोगित्ता में 2 मिनट में 24 सेट आसन कर गोल्ड मेडल जीता है।
5- इसके अतिरिक्त समय-समय पर प्रतियोगिताएं जैसे चैम्पियन ऑफ चैम्पियन, श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा प्रतियोगिता, योग सम्राट प्रतियोगिता इत्यादि में भी मेडल जीते है।
हर्षिका रिखाड़ी लगभग पिछले 2 साल से योगा सीख रही हैं साथ ही साथ Action Word Yoga And Jimnastik Center से नीरज धपोला जी के मार्ग दर्शन में पिछले 4 माँह से जिम्नास्टिक भी कर रही है इन 4 माँह में वो जिम्नास्टिक में बहुत कुछ सीख चुकी है। हर्षिका ने पिछले मात्र 1 साल से योगा प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया है जिसमें उसने अभी तक लगभग 18 से 20 मेडल, ट्राफी एवं स्ट्रीफिकेट जीते है। साथ ही साथ हर्षिका पढाई में भी हमेशा कक्षा में प्रथम आती है। हर्षिका डान्स में भी बहुत रुचि रखती है और कुमाउनी सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग भी लेती है और उसमें भी कई मेडल भी जीत चुकी है।