आने वाले नवम्बर माह में 09 दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, नवम्बर में दीपावली समेत गुरुनानक जयंती भी है। ऐसे में बैंकों में छुट्टियों की संख्या भी काफी होगी। लिहाजा, छुट्टियों के दिन की जानकारी आपको होनी जरूरी है ताकि आप अपना काम समय पर निपटा सकें।
बता दें कि दीवाली पर 14, 15 और 16 नवंबर को बैंक लगातार तीन दिन बंद रहेंगे। उधर, 28 नवम्बर चौथे शनिवार, 29 नवम्बर को रविवार 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती के दिन भी बैंक बंद रहेंगे। वहीं, एक नवम्बर रविवार की छुट्टी, 8 नवम्बर रविवार की छुट्टी और 22 नवम्बर को फिर रविवार की छुट्टी है।
बता दें कि छुट्टियों के दौरान बैंकों की ओर से एटीएम में कैश आदि का इंतजाम तो किया जाएगा, लेकिन बाकी के बैंकों से जुड़े काम नहीं होंगे। अगर आपके बैंक का कोई काम है तो इसके लिए नवम्बर के पहले हफ्ते में आपको पूरा मौका है कि अपना काम निपटा लें।