उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये जबकि 03 अधिकारियों के कार्यभार में विभागों की बढ़ोतरी कर अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
उत्तराखंड पुलिस में 6 जिलों के कप्तान बदले गए हैं। नैनीताल जिले के कप्तान सुनील कुमार मीणा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्मिक बनाया गया है प्रीति प्रियदर्शनी को पिथौरागढ़ से नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है ।
सुखबीर सिंह को पिथौरागढ़ का नया एसपी बनाया गया है। इसके अलावा अमित श्रीवास्तव को एसपी सिटी नैनीताल से एसपी बागेश्वर तथा मणिकांत मिश्र एसपी बागेश्वर से स्थानांतरित कर एसपी उत्तरकाशी बनाया गया है।
