सोमवार को देहरादून स्थित जोलीग्रान्ट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिहं रावत ने 100 फीट ऊंचा तिरंगा झण्डा फहराया। इस झण्डे को देहरादून की वादियों मे दूर से देखा जा सकता है ।
जोलिग्रान्ट भारत के 20 ऐसे एयरपोर्ट मे सामिल हो गया जहां भारतीय विमानन प्राधिकरण ने 100 फीट ऊंचे झण्डे को फहराया हो।
मुख्यमंत्री के साथ इस समारोह मे कई अन्य गणमान्य नेता भी सामिल हुए। मुख्यमन्त्री जी ने अपने अविभाषण मे राष्ट्रध्वज को देश का स्वाभिमान ओर सम्मान कहा
उन्होने कहा कि हमे गर्व है कि उत्तराखंड मे भी इस प्रकार का झण्डा फहराया गया है। इस एयरपोर्ट को जल्दी ही अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे मे बदलने की शुरूहात भी इसी साल की जानी है । ऐसे में तिरंगा इस एयरपोर्ट की शान दिखाई देगा।
')}