सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली के आदित्य घिल्डियाल ने उत्तराखंड में इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। उन्होंने 500 में 475 अंक (95 प्रतिशत) प्राप्त कर श्रीनगर का गौरव बढ़ाया है। कक्षा 10 में वो 10 वें नम्बर पे थे लेकिन इस बार उन्होंने पहली रैंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया.
आपने जादातर टोपर रहे छात्रों की जुबान से सुना होगा की वो डोक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन आदित्य का सपना कुछ और है वो चाहते हैं कि वो वेपन डेवलपमेंट के क्षेत्र में रिसर्च कर देश सेवा करें आदित्य का कहना है कि नए हथियारों का विकसित कर देश की रक्षा में वह अपना योगदान देना चाहते हैं। वह अपना प्रेरणा स्रोत भौतिक विज्ञानी निकोला टेसला को मानते हैं।
आदित्य घिल्डियाल के पिता भगवान प्रसाद घिल्डियाल और मां नीलम घिल्डियाल मूल रूप से श्रीनगर के नजदीकी गांव खोला के रहने वाले हैं। वर्तमान में वह यहां कमलेश्वर केदार मोहल्ला में रहते हैं। आदित्य के पिता सहायक निदेशक कोषागार पद से सेवानिवृत्त हैं। जबकि माता गृहणी हैं। आदित्य मुख्य रूप से अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देते हैं। ')}