रेलवे विकास निगम की ओर से उत्तरकाशी को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए कवायद जारी है रेल विकास निगम ने देहरादून जनपद के डोईवाला से मातली और बड़कोट (उत्तरकाशी) तक करीब 122 किमी का सर्वे पूरा किया गया है। निगम ने रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के लिए इसका प्रस्ताव भेजा है।
जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के जिलों को रेलवे लाइन से जोड़ने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। वहीं, अब उत्तरकाशी जनपद को रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर कवायद तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार, सरकार की इस योजना में डोईवाला से टिहरी जनपद के कुछ हिस्सों को जोड़कर जनपद मुख्यालय से पांच किमी पहले मातली में मुख्य स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है।
इस रेल मार्ग के निर्माण के लिए काफी समय से सर्वे का कार्य चल रहा था निगम ने मातली से नंदगांव बड़कोट तक 17 किमी की अतिरिक्त रेलवे लाइन बनाने का सर्वे किया, कुल 122 किमी लम्बे ट्रेक का सर्वे कार्य किया गया और टर्की की कंपनी यूकेसेल प्रोज द्वारा इसका डीपीआर भी तैयार किया गया अब लम्बे समय के बाद इस योजना को वित्तीय स्वीकृति मिलने की संभावना है बताया जा रहा है कि वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इस रेलवे लाइन के बनने से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम तक पहुंचने में यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी आम लोगों को सहूलियत मिलेगी। बता दें कि पहले कर्णप्रयाग से साईंकोट और सोनप्रयोग सहित उत्तरकाशी के लिए 358 किमी का सर्वे किया गया था। जो कि रेलवे बोर्ड ने खारिज कर दिया था।