देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 1292 नए मामले मिले हैं। वहीं, पांच मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई। राज्य में अब सक्रिय मामले पांच हजार के पार यानी 5009 पहुंच गया है। वहीं, आज 294 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी है।
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, उधम सिंह नगर में 193, पौड़ी में थोड़ी में 56, अल्मोड़ा में 36, टिहरी में 28, चमोली में 15 रुद्रप्रयाग में 14, पिथौरागढ़ में 12, उत्तरकाशी 09, बागेश्वर में 07 चम्पावत में 7 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। आज प्रदेश में कोरोना से पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया, कई दिनों बाद इतनी बड़ी संख्या में मौते हुई हैं, जबकि कई लोग स्वस्थ होकर घरों को भी लौट रहे हैं। बता दें कि नए साल के शुरू होते ही प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से कोरोना से बचने के लिए सर्तकता बरतने की अपील कर रहा है।