राजयसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता व मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि रामनगर (नैनीताल) के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य 8 नवंबर से शुरू किया जाएगा। उन्हें राष्ट्रीय राजमर्ग मंत्रालय द्वारा यह जानकारी मिली है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह खुशखबरी क्षेत्रवासियों के साथ शेयर की है।
फेसबुक पोस्ट में सांसद बलूनी ने बताया, मुझे सूचित किया गया है कि बहुप्रतीक्षित धनगढ़ी नाले पर पुल निर्माण का कार्य 8 नवम्बर को शुरू किया जायेगा। पुल निर्माण के शिलान्यास का समाचार मार्ग पर गुजरने वाले नागरिकों के लिए बहुत राहत का विषय है। रामनगर के निकट गढ़वाल और कुमाऊं के मुख्य संपर्क मार्ग में धनगढ़ी नाला बरसात में बहुत विकराल रूप ले लेता है जिसमें हर वर्ष जनहानि के समाचार आते हैं और यातायात बाधित रहता है। इसके साथ ही उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में पुल निर्माण कार्य के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को संवेदनशीलता के साथ लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए भी आभार जताया।
उन्होंने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष जब इस विषय को रखा और इस मार्ग की उपयोगिता बताई तो उन्होंने बहुत ही संवेंदनशीलता के साथ लिया और अपनी प्राथमिकता में रखा। उन्होंने कहा क़ि उनके नेतृत्व में आल वेदर रोड सहित राष्ट्रीय राजमार्गों पर बेहतर और समयबद्ध कार्य हो रहे हैं जो कि भविष्य में राज्य के नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ पर्यटन और विकास में बहुत सहायक सिद्ध होंगे।
मित्रों, मैं आपके साथ एक शुभ समाचार साझा करना चाहता हूँ।मुझे सूचित किया गया है कि बहुप्रतीक्षित धनगढ़ी नाले पर पुल…
Posted by Anil Baluni on Friday, 30 October 2020