मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने हरेला पर्व के दौरान प्रदेश में 1 करोड़ वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है इसे पूरा करने के लिए वन्य विभाग और अन्य विभागों को दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सरकारी और गैर सरकारी संगठनों को इस कार्य में जोश के साथ जुड़कर इस सफल बनाने की बात कही मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला के दौरान प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति 1 पौधा जरूर लगाये ।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपने पत्रिक गावं मोहनरी अल्मोड़ा जाकर हरेला पर्व में भागीदारी निभाई और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को फोटो भी भेजी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आग्रह पर वो भी अपने गाँव में हरेला मानाने के लिए आये हैं।
देहरादून में भी हरेला को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लोगों ने अपने घरों के आगे 1-1 पेड़ लगाकर संकल्प लिया कि हम इस पौधे को अपने बच्चों की तरह देखभाल करेंगे। प्रदेश भर में पुरे महीने कई संगठन एक जुट होकर पर्यावरण की और ध्यान आकर्षित करने वाला हरेला त्यौहार धूम धाम से मनाएंगे। इस बीच संस्कृत प्रोग्राम से माद्यम से और घर घर जाकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें-दिव्या रावत की मेहनत ने दिखाया रंग, कर दिखाया ये नया अनोखा काम , प्रदेश के नाम को बुलंदियों पर पहुंचाएगी ये बेटी ')}