बुधवार की सुबह 15 स्कूली बच्चों से भरी बस उस वक्त नाले गिर गयी जब ड्राईवर को बरसाती नाले पर बना रफ्ता दिखाई नहीं दिया और बस नाले में पलट गयी बच्चों के शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। शुक्र ये रहा कि किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई।
ब्रज इंटरनेशनल स्कूल बेडपुर की एक बस हजारा ग्रन्ट से स्कूल की और जा रही थी तभी रस्ते में ये हादसा हो गया पहले राहगीरों ने बच्चों को बाहर निकाला और बाद में ग्रामीणों ने टेक्टर पर रस्सी के सहारे बड़ी मशकत के साथ गाडी को बाहर निकाल लिया।
देहरादून में लगातार हल्की बारिश हो रही है जिससे कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में स्कूली बच्चों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसके अलावा बरसाती नालों में पानी आने से अक्सर ऐसी घटनाओं का खतरा बना रहता है।
फिर चर्चा में रुद्रप्रयाग के डीएम, जिले के शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा उनका ये कदम ')}