चमोली: 9 वर्ष पूर्व स्वीकृत नंदप्रयाग बैरासकुंड मोटर मार्ग पर आखिरकार कार्य शुरू हो गया है। वन अधिनियम आड़े आने के कारण सड़क पर निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा था। पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग ने अब इस सड़क पर निर्माण शुरू करने के बाद क्षेत्र के छह गांवों को यातायात सुविधा की उम्मीद जगी है।
2009 में नंदप्रयाग बैरासकुंड मोटर मार्ग को स्वीकृति मिली थी। मगर वन अधिनियम आड़े आने के कारण इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। इस सड़क का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के महड़बगठी, राजबगठी, सिमार, तंतोली, भेरणी, पानीगैर गांवों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। सड़क का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नी देवी शाह ने किया।
इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से गांवों को यातायात से जोड़ने के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज चमोली के सुदूरवर्ती गांव भी यातायात सुविधा से जुड़ गए हैं। जिन गांवों तक सड़क नहीं पहुंची है वहां सरकार की ओर से सड़क पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
शहीद को बच्चों को उत्तराखंड सरकार देगी नौकरी, पुलिस में शहीद जवान के परिजन को अब मिलेगी इतनी मदद
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को प्रदेश व केंद्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई इस अवसर पर ग्वाई के प्रधान मोहन कंडेरी, मंजू देवी, राकेश रावत, पूर्व प्रधान नरेंद्र तोपाल, लक्ष्मी प्रसाद सती, रघुवीर सिह कठैत, सुभाष सती आदि मौजूद रहे।
Uttarakhand News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। ')}