उत्तराखंड के रुद्रपयाग जिले की मूल निवासी तान्या पुरोहित स्टार स्पोर्ट्स के लिए टीवी पर आईपीएल क्रिकेट मैचों में एंकरिंग करती नजर आएंगी। आज यानी शनिवार 20 अगस्त से स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल मैचों का लाइव प्रसारण होगा। कमेंट्री के दौरान उत्तराखंड की तान्या पुरोहित एंकरिंग करती नजर आएंगी, उन्हें लंबी चयन प्रक्रिया के बाद फीमेल एंकरिंग टीम में शामिल किया है।
तान्या इससे पहले कई अन्य लीग के लिए एंकरिंग कर चुकी हैं। तान्या को मॉडलिंग, फिल्मों व कई कार्यक्रमों में एंकरिंग के बाद खेल जगत में एंकरिंग का मौका मिला है। उनकी इस इस उपलब्धि से पूरा प्रदेश गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बता दें कि तान्या के पिता डीआर पुरोहित गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में अंग्रेजी साहित्य के प्रोफेसर, विभागाध्यक्ष से सेवानिवृत्त होकर उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में फेलोशिप में हैं। तान्या पुरोहित पत्रकार दीपक डोभाल की पत्नी हैं।