उत्तराखंड में पौड़ी जिले के रिखणीखाल में दर्दनाक हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात रथुवाढाब और ढौंटियाल के बीच एक इनोवा कार गहरी खाई में गिर गई, इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की सूचना है वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा के फरीदाबाद से शादी में रथुवाढाब गांव जा रहे तेजवीर पुत्र सुरेंद्र गुसाईं और राजेंद्र सिंह रावत पुत्र मनवर सिंह रावत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि धनवीर पुत्र प्रेम सिंह गुसाईं, मनोज पुत्र सुभाष व सुनील पुत्र संतराम घायल हो गए।
फिलहाल घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और अन्य लोगों ने घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया सभी लोग हरियाणा फरीदाबाद के रहने वाले थे।