कार्मिक विभाग द्वारा 06 पीसीएस अधिकारीयों का तबादला किया गया है-
- अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग रामजी शरण शर्मा अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है।
- पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार पांडेय जो अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के पद पर कार्यरत थे, उनकी अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार पर की गई तैनाती को निरस्त किया गया है।
- पीसीएम अधिकारी प्यारे लाल जो नगर आयुक्त कोटद्वार एवं रजिस्टार भूमि अर्जन, पुरर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन प्राधिकरण तथा विहित अधिकारी, राज्य संपत्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार उनके पास था, उनसे विहित अधिकारी राज्य संपत्ति विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है।
- पीसीएस अधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी डिप्टी कलेक्टर पौड़ी को अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- पीसीएम अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग को विहित अधिकारी राज्य संपत्ति विभाग देहरादून के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
- पीसीएस अधिकारी परमानंद राम जो वाध्य प्रतीक्षा में थे, उन्हें डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग के पद पर तैनात किया गया है।