उत्तराखंड में चार-धाम यात्रा अपने अंतिम चरण में है वहीं, सर्दी का सितम शुरू हो गया है। केदारनाथ धाम मंगलवार सुबह जब रात खुली तो चारों और चांदी सी बर्फ की चादर बिछी दिखी। केदारनाथ मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है।
जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम में बर्फ़बारी हुई, इसके अलावा उत्तराखंड के अन्य उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भी जमकर बर्फ़बारी हुई, जिसका पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने जमकर लुफ्त उठाया, हालाँकि ऊंचाई वाले इलाकों में पानी जम जाने से भारी मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है। चीन सीमा से लगी भारतीय चौकियों के आसपास भारी बर्फ़बारी से सफ़ेद चादर बिछ गई। बता दें कि इन दिनों चीन से साथ टकराव की स्थिति में सुरक्षाबलों की मौजूदगी बढ़ी है। इन चौकियों पर तापमान माइनस में पहुँच गया है।
Kedarnath in #Uttarakhand receives fresh snowfall pic.twitter.com/4eZc5UMON1
— ANI (@ANI) November 3, 2020