उत्तराखंड पुलिस अपनी मित्रता, सेवा और ईमानदारी के लिए जानी जाती है। इसके उदाहरण आये दिन मीडिया में सुनाई देते है। ताजा घटनाक्रम चमोली जिले का है जहां मंगलवार को विनायकधार पोखरी में ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल संजय को सड़क पर किसी व्यक्ति का पर्स मिला। पर्स में 24,000 रुपये नकद एवं जरूरी कागजात थे।
पर्स मिलने के बाद तत्काल कांस्टेबल द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स मालिक सौरभ चौधरी पुत्र अवतार सिंह, निवासी गोल मार्केट पोखरी को तलाश कर पर्स को उनके सुपुर्द किया। अपना खोया हुआ पर्स सकुशल वापस पाकर सौरभ द्वारा पुलिसकर्मी की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया।