गुरूवार को शासन द्वारा आईपीएस तृप्ति भट्ट को टिहरी गढ़वाल का एसएसपी बनाया गया है। वह जल्द ही टिहरी जिले की पुलिस कप्तानी संभालेंगी। तृप्ति भट्ट वर्तमान में सेनानायक एसडीआरएफ के रूप में कार्य कर रही हैं।उनको पुलिस कप्तान टिहरी बनाये जाने पर लोगों ने ख़ुशी जताई है। सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लगा हुआ है।
तृप्ति भट्ट भारतीय पुलिस सेवा 2013 बैच की IPS अधिकारी हैं। वो इससे पहले वो देहरादून और हरिद्वार जैसे बड़े जिलों की कमान भी संभाल चुकी हैं। वो चमोली जिले एसपी रही और फिर 2019 में एसडीआरएफ सेनानायक की कमाल संभाली, यहां उन्होंने उच्च कोटि की प्रतिभा दिखाई और SDRF उत्तराखण्ड पुलिस को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिली।
अपने कार्य करने के अलग अंदाज से उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। तृप्ति भट्ट ने पंत नगर यूनिवर्सिटी से मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद छह सरकारी, गैर सरकारी प्रतिष्ठित संस्थानों की जॉब ठुकराने के बाद आईपीएस ज्वाइन की थी। खेलों में उनकी ख़ास रूचि रही है व कुशल एथलीट रही। राष्ट्रीय स्तर की 16, 14 किमी मैराथन और राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की वह गोल्ड विजेता रही हैं। वह ताइक्वांडो और कराटे में भी दक्ष हैं। अब उन्हें टिहरी जिले की कमान मिली है तो उनके सभी अनुभवों का जिले को भी फायदा होगा।