यह कहा जाता है कि उत्तराखंड के हर परिवार से एक सदस्य सेना में होता है। देहरादून के इंडियन मिलिट्री एकेडमी मेजर पासिंग आउट परेड हुई तो उसमें उत्तराखंड के 37 नौजवान भी भारतीय सेना में अफसर बन गए। इन्हीं में एक हैं जनपद रुद्रप्रयाग ऊखीमठ के एक छोटे से गाँव रेल (फाटा) के सचिन तिन्दोरी।
सचिन एक किसान के बेटे हैं। उनके पिता श्री धीर सिंह तिन्दोरी जी एवं श्रीमती सावित्री देवी खेती-बाड़ी का काम करते हैं। सचिन शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में बतौर लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ग्रहण करने के उपरान्त अपने वतन की रक्षा के लिए भारतीय थल सेना में शामिल हो गए हैं।
एक सामान्य से पृष्ठभूमि के साथ विकट और दुर्गम परिस्थितियों के बावजूद सचिन तिन्दोरी ने इस प्रतिष्ठित पद को हासिल किया है। उनकी इस सफलता पर सम्पूर्ण केदारघाटी के लोगों ने सचिन और उनके माता-पिता को बधाई दी है।