थराली थाना पुलिस ने अवैध रूप से एक डंपर के जरिए ऋषिकेश ले जाए जा रहे 306 टिन लीसा पकड़ा है। पुलिस ने डंपर को सीज करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर ग्वालदम.कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर नारायणबगड़ के पास वाहनों की चैकिंग के दौरान कुमाऊ से ऋषिकेश की ओर जा रहें डंपर की चैकिंग की गई तों उसमें लीसे के कनस्तर लदे हुए मिलें। जिस पर पुलिस के द्वारा चालक से लीसे के संबंध आवश्यक दस्तावेज मांगे गए तो वह कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।पुलिस ने डंपर में गिनती की तो उसमें 306 टिन लीसे के भरे मिले। जिनका बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपए आंका जा रहा है। पुलिस के
नारायणबगड़ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK07CC -1188 डम्पर जिसे चालक सूरज सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी- नौरा थाना लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा चला रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोक कर चैक करने पर 306 टिन अवैध लीसा कीमत करीब (12,00000 रुपये) बरामद हुआ। चालक ने पूछताछ में बताया कि वह गरुड़ क्षेत्र से नेपालियों एवं अन्य गाँव के लोगों से सस्ते दामों पर लीसा खरीदकर ऊँचे दामों में बेचने के लिए ऋषिकेश लेकर जा रहा था। चालक लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तार कर थाना थराली में मु0अ0सं0- 33/22 धारा-26/41/42 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में थराली के निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, नारायणबगड़ चौकी प्रभारी अनिल बिंजोला, आरक्षी दीपक, हरीश, कृष्णा भण्डारी, नरेश पाल आदि मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए नकद इनाम देने की घोषणा की है।