देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन आज अपेक्षाकृत कल से कम केस सामने आए हैं राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 2682 लोग संक्रमित हुए हैं। कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई, जबकि 328 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। आज देहरादून में 1331, हरिद्वार में 351, उधमसिंह नगर में 281, नैनीताल में 188, पौड़ी गढ़वाल में 159 संक्रमित हुए। इसके अलावा अल्मोड़ा में 74, चम्पावत में 00, पिथौरागढ़ में 69, रुद्रप्रयाग में 13, उत्तरकाशी में 31, बागेश्वर में 71, टिहरी गढ़वाल में 79 और चमोली में 35 मामले सामने आये हैं।
राज्य कोरोना नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 17223 हो गई है। राज्य में रिकवरी दर लगातार गिर रही है, जबकि पाजिविटी प्रतिशत बढ़ रहा है।