उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। सरकार जल्द ही साढ़े तीन हजार पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां निकालने जा रही है। वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने कहा है कि प्रदेश सरकार विभिन्न विभागों में 3500 पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियां निकालने जा रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस भर्ती के लिए युवाओं को किसी भी तरह की सिफारिस की आवश्कता नहीं होगी। भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी होगी। सरकार मानकर चल रही है कि आर्थिक सुधार की राह बेहद कठिन है, लेकिन अगले पांच साल में आपको प्रगति दिखाई देगी। जनता मिलन कार्यक्रम के सिलसिले में भाजपा मुख्यालय में उन्होंने ये बात कही।
')}