चमोली जिले के जोशीमठ रैणी में आई त्रासदी में अब तक 38 शव बरामद किये गए हैं। आज एसडीआरएफ की टीम ने दो शवों को बरामद किया। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, सांय 7:30 बजे तक बचाव दल ने 204 लापता में से 38 शव बरामद किए हैं। जिसमें से 11 शवों की शिनाख्त की गई है जबकि 166 लोग अभी भी लापता हैं।
आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जानकारी में बताया गया है कि सुदूर संस्थान देहरादून के वैज्ञानिकों के द्वारा किये गए क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण के द्वारा रौंठी नाले में भूस्खलन के कारण बनी झील से जल प्रवाह आरम्भ हो जाने की पुष्टि हुई है। सायं काल में मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में हुयी बैठक में उपस्थित वैज्ञानिकों के द्वारा इससे ऋषिगंगा धौलीगंगा घाटी में त्वरित बाढ़ की संभावना के निदान की पुष्टि की गई है।