उत्तराखंड शासन ने 24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया है। सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की नई जिम्मेदारी दी गई वहीं, सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई उन्हें सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी दी गई है। सचिव डॉक्टर बी वी आर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई उन्हें सचिव ग्राम विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
आईएएस विनोद कुमार सुमन को सचिव शहरी विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस डॉ आर राजेश कुमार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी देहरादून की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस रनवीर सिंह चौहान को प्रबन्ध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल), अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। आगे देखिए पूरी लिस्ट-