नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट की वैकेंसी निकली हैं। एनआईसीएल ने इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट पर nationalinsurance.nic.co.in शुरू हो गई है। आवेदन करने की आखिरी तारिख 11 नवंबर 2024 है साथ ही इसी दिन तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
असिस्टेंट की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार जिस राज्य से आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए।। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। आयुसीमा-नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी उम्र में आरक्षित वर्गों को छूट दी जाएगी।
असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स,मेन्स एग्जामिनेशन और रीजनल टेस्ट के जरिए किया जाएगा। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी और पीएच अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है। इस भर्ती के लिए दो फेज में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।