उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर मैदानों तक कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में आज 505 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, तो एक्टिव केस का आंकड़ा अब 1000 पहुंच गया है। आज 119 मरीज स्वस्थ भी हुए। जिलेवार कोराना के नए आंकड़ों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में 9, चमोली में पांच, चंपावत में तीन, देहरादून में सबसे ज्यादा 253, उसके बाद हरिद्वार में 64, पौड़ी में 60, नैनीताल में 55 और उधमसिंह नगर में 37 लोग चिन्हित हुए। पिथौरागढ़ में 6 रुद्रप्रयाग में एक टिहरी गढ़वाल में पांच और उत्तरकाशी में 2 नए मामले सामने आए है।
देहरादून में जहाँ कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है वहीं पहाड़ों में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा है। पहाड़ी जनपद पौड़ी में आज 60 संक्रमित चिन्हित हुए। पिछले दिनों पहाड़ के कई जिलों में संक्रमण शून्य था, आज कोई भी जिला ऐसा नहीं है, जहां संक्रमण नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे उनके संपर्क में आए अन्य लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। मंत्री सतपाल महाराज लाल डालनवाला स्थित अपने आवास में आइसोलेट हो गए हैं। वे पिछले दिनों दिल्ली से लौटे थे।