चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के पश्चात अवैध शराब के विरुद्ध जनपद नैनीताल पुलिस की थाना मुखानी पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है। पुलिस ने एक घर से 78 पेटी शराब जब्त की है जिसकी कीमत लगभग ₹2,80,000 रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। थाना मुखानी पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करते हुए अवैध शराब का जखीरा पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी नैनीताल द्वारा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।