एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट(एफकैट) की कठिन चयन प्रक्रिया के बाद उत्तराखंड के प्रशांत सिंह का चयन हुआ है। इस परीक्षा में शामिल करीब आठ लाख युवाओं में प्रशांत टॉप-15 पायलट में शामिल हैं। सेलाकुई के जमनपुर गांव निवासी सेना से रिटायर्ड सूबेदार चौधरी उमेश सिंह और बृजेश देवी के परिवार में उस वक्त खुशियां बिखर गई, जब बेटे प्रशांत का चयन एयरफोर्स में बतौर पायलट चयन हो गया
अब प्रशांत एक जुलाई से हैदराबाद में एयरफोर्स एकेडमी में ज्वाइन करने जा रहे हैं। यहां उनका बतौर पायलट 18 महीने का कठिन प्रशिक्षण होगा। यहां से पासआउट होने के बाद प्रशांत वायुसेना में बतौर पायलट ज्वाइन करेंगे।प्रशांत के लिए उनके पिता हीआदर्श हैं सेना में सूबेदार पद पर होने के दौरान पिता को देखकर ही फौज में जाने का सपना था
प्रशांत ने 10वीं में 78 प्रतिशत और 12वीं में 75 प्रतिशत अंक अर्जित किय थे। इसके बाद उत्तराखंड तकनीकी विवि के संघटक कॉलेज टीएचडीसी इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी से बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की प्रशांत की बड़ी बहन निवेदिता सिंह एक मल्टीनेशनल कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत हैं
')}