उत्तराखंड को बुधवार को 92500 कोविशिल्ड वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मिल गई हैं। 16 जनवरी से देशव्यापी वैक्सीनेशन के तहत उत्तराखंड को पहली खेप के रूप में वैक्सीन की 1.13 लाख डोज मिली थी। इसमें से अब तक 6119 स्वास्थ्य कार्मिकों को सफलतापूर्वक यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब उत्तराखंड को 92500 अतिरिक्त डोज मिली हैं, इनमें 84560 वैक्सीन कोविड के बीच काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी। 2330 वैक्सीन केंद्रीय स्वास्थ्य कर्मियों और 3100 वैक्सीन सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा को मिलेगी।
वैक्सीन की सबसे अधिक 22500 डोज देहरादून और 15000 हरिद्वार के लिए है। इसके अलावा नैनीताल के लिए 9500, उधमसिंह नगर के लिए 8500, टिहरी और पौड़ी के लिए 6-6 हजार, अल्मोड़ा के लिए 5500, बागेश्वर के लिए 3000, चमोली के लिए 2000, उत्तरकाशी के लिए 3500, रुद्रप्रयाग के लिए 2000, पिथौरागढ़ के लिए 4500 वैक्सीन की डोज मिलेंगी। केंद्र से वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मिलने के बाद अब उत्तराखंड को 205500 डोज मिल चुकी हैं।