शनिवार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लखनऊ के 5 कालिदास मार्ग सीएम आवास पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच लंबित परिसंपत्तियों के बंटवारे पर विस्तृत चर्चा हुई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार के अलकनंदा होटल पर उत्तराखंड के तर्क से सहमति व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में भारत सरकार के आदेश का अनुपालन करें।
इसी के साथ अलकनंदा होटल पर योगी आदित्यनाथ ने उत्तरप्रदेश के अधिकारियों की ओर से अनावश्यक विलंब होने पर दुख भी जताया। दोनों मुख्यमंत्रियों के मध्य यह भी सहमति बनी कि शीघ्र ही मुख्य सचिव स्तर पर एक बैठक कर परिसंपत्तियों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेने की बात हुई, उम्मीद है कि उत्तराखंड को उसकी जरूरी परिसम्पतियां उसे मिल जायेंगी।
मुख्यमंत्री बनने के दोनों मुख्यमंत्रियों की ये दूसरी मुलाक़ात है पहली मुलाक़ात में किसी के द्वारा भी परिसम्पतियों पर स्पष्ट फैसला नहीं लिया जा सका था। गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच कई परिसंम्पतियां गेस्टहाउस, नदियां, बांध, व नहरों पर आज भी विवाद है। जिसके लिए त्रिवेन्द्र सरकार अब एक कदम और आगे बढ़ चुकी है। ')}