सोमवार को रुड़की के रामनगर कोर्ट में गैंगवार शूटरों ने जबरदस्त फायरिंग कर दी। इन शूटरों ने कुख्यात सुनील राठी के गुर्गे देवपाल राणा को गोलियों से भून दिया। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गयी। इन बदमाशों ने देवपाल राणा को करीब 3 गोलियां मारी। देवपाल राणा रुड़की जेल में बंद था और वह पेशी पर आया था।
कोर्ट में फायरिंग हो जाने के बाद अफरा तफरी मच गयी, कोर्ट में तैनात आईआरबी के जवानों ने जवाबी करवाई करते हुए मोर्चा संभाला और दुश्मनों पर जोरदार जवाबी फायरिंग कर दी। पुलिस ने 3 बदमाशों को मोके पर पकड़ लिया। जबकि एक फरार हो गया।
दो बदमाशों को गोली लगी, इस दौरान 2 वकील भी घायल हो गए, परिसर में तैनात पीएसी के कांस्टेबल नारसन निवासी सर्वेश कुमार ने अपनी रायफल से बदमाशों को सबसे पहले निशाना बनाया, लेकिन अफरा तफरी के बीच उन्होंने जादा गोलियां नहीं बरसाई।
उसके बाद बदमाश कोर्ट रूम में घुस गए जहां पैरोकार ललित शर्मा और नवनीत चौधरी ने मोर्चा संभाला और कोर्ट रूम में घुसे बदमाशों पर फायर करते हुए सरेंडर करने को मजबूर किया। उसके बाद तीनों जवानों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे कम से कम यह तो पता लग सका कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। पुलिस के जवानों की इस बहादुरी के लिए उन्हें 5000 रूपये डीआईजी पुष्पक ज्योति के निर्देश पर एसएसपी ने इनाम स्वरुप प्रदान किये। ')}