केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को एक और बड़ा तोहफा दिया है केंद्र ने उत्तराखंड को 42 नेशनल हाइवे और ऑल वेदर रोड के बाद केंद्र ने प्रदेश को भारतमाला परियोजना में भी शामिल किया है। पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार लगातार सहयोग दे रही है।
आपको बता दें कि भारतमाला केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नेशनल हाइवे डेवेलपमेंट परियोजना है। इसमें उत्तराखंड की ये 5 सड़कों को भी शामिल किया गया है। ये वो सडकें हैं जो चीन सीमा से जुडी हैं पिछले कुछ समय में उत्तराखंड बॉर्डर पर चीन की हरकतों को देख यह फैसला लिया गया है।
उत्तराखंड में कुमाऊं से कैलाश मानसरोवर मार्ग पर अस्कोट से लिपुलेख मार्ग, सिमल-जौलजीबी मार्ग, गढ़वाल से माणा-माणापास, जोशीमठ-मलारी के साथ ही गढ़वाल कुमाऊं को जोड़ने वाला अल्मोड़ा-कर्णप्रयाग मार्ग शामिल है। केंद्र की इस योजना के तहत इन सड़कों का सर्वागीण विकास होगा। साथ ही भविष्य में चार धाम यात्रा को और भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाया जाएगा। ')}