सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित मिस उत्तराखंड-2017 का खिताब शिवांगी शर्मा ने जीता। शुक्रवार को हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी बीएस सिद्धू और विशिष्ट अतिथि मिस उत्तराखण्ड 2016 ऋषिका बाली रहीं। ऋषिका बाली ने विजेता शिवांगी शर्मा को ताज पहनाया।
सिनमिट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित मिस उत्तराखंड-2017 का खिताब शिवांगी शर्मा ने जीता। राधिका गोयल फर्स्ट रनरअप, विज्ञानी सेकेंड रनरअप, अनुभा वशिष्ठ तृतीय रनरअप और सुरभि त्रिवेदी चतुर्थ रनरअप रहीं। इसके बाद मॉडल ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
पहले से ही आयोजित विभिन्न सबटाइटल प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए गए। दून की विज्ञानी दुसेजा को मिस पर्सनैलिटी, अल्मोड़ा की सुष्मिता बिष्ट व दून की रवीना सिंह को मिस कन्जनिएलिटी, दून की साक्षी शर्मा व दिव्यांशी कोहली को मिस फोटोजेनिक, दून की ही रहनी वाली तान्या शर्मा और राधिका गोयल को मिस ब्यूटीफुल खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि अक्टूबर माह में इसका ग्रैंड फिनाले होना था लेकिन किसी कारणवस यह दो महीने बाद हुआ।
आपको बता दें कि सभी जिलों की 32 प्रतिभागियों ने इसमें हिस्सा लिया था, दून की लड़कियों का खूब जलवा देखने को मिला, शुक्रवार रात हुई प्रतियोगिता में जज की भूमिका एनी सिंह, कुनाल शमशेर मल्ला, रचना पांधी, अदिति शुक्ला और ऋचा अहलावत रहे। आयोजक दलीप सिंधी व राजीव मित्तल ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। ')}