कहते हैं जिसका ऊपर वाले में भरोषा होता है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता एक लाचार माँ बाप के पास पैंसे नहीं थे और अपनी बेटी की जिंदगी वो भगवान के हाथ छोड़ चुके थे। उत्तरप्रदेश के चंदोसी के रहने वाले महेंद्र मोर्य की 15 दिन की बेटी को एम्स ऋषिकेश ने नई जिंदगी दे दी।
महेंद्र मोर्य एक पेंटर हैं कुछ इन पहले उनके घर में बेटी पैदा हुई जिसका नाम रीना है। जब रीना पैदा हुई तो उसके सिर में रसौली थी जो कि काफी बड़ी थी और लगातार बढ़ती ही जा रही थी। ऐसे में दिल्ली के एम्स ले गए तो डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए बहुत समय बाद का टाइम दिया लेकिन बच्ची की हालत देख माता पिता वेबस हो गए, आखिर सोशल मीडिया पर पहुंची तो चंदौसी के ही समाजसेवी पवन गुप्ता ने महेंद्र से बात की।
इसके बाद ऋषिकेश (उत्तराखंड) के एम्स निदेशक डा. रविकांत से बात की। उन्हें महेंद्र की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी तो डा. रविकांत ने तत्काल ही न्यूरोसर्जन डा. जितेंद्र कुमार से बातचीत करने के बाद 23 नवंबर-2017 की तिथि तय कर दी। रीना का आपरेशन सफल रहा । और डॉक्टर्स ने परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए फीस भी माफ़ कर दी। अभी भी रीना एम्स ऋषिकेश में भर्ती है इसका ऑपरेशन जटिल होता है सफल इलाज के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। ')}