अनिल कपूर और डेविड धवन के वापिस मुंबई निकलने के बाद साइन स्टार गोविंदा भी उत्तराखंड पहुंचे, जॉलीग्रांट एअरपोर्ट पर उनकी आने खबर सुनते ही उनके फेन ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ सेल्फ़ी भी खिंची. बता दें कि गोविंदा को उत्तराखंड की वादियों से वेहद लगाव है.
वेसे तो फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कलाकारों के मन को उत्तराखंड की वादियाँ खूब लुभा रही हैं. राजधानी के हरिद्वार रोड पर नामी होटल में गोविंदा की ठहरने की सूचना के बाद उनके प्रशंसकों का वहां पहुंचना शुरू हो गया. जिससे एक बात साफ होती है कि उनके चाहने वालों की कोई कमी कहीं भी नहीं है. गोविंदा यहां किसी कार्यक्रम में अथिति के रूप में सिरकत करेंगे.
पिछले कुछ समय से उत्तराखंड में शूटिंग को लेकर कई निर्माता निर्देशक खूब रूचि दिखा रहे हैं. हाल ही में उत्तराखंड में कई फिल्मो की शूटिंग हुई हैं जो कि एक अच्छा संकेत है. फिलहाल गोविंदा होटल में ठहरे हैं फिलहाल उन्होंने मीडिया से दूरी बना रखी है. बताया जाता है कि गोविंदा के दोस्त उत्तराखंड रहते हैं, जिनके पास वो अक्सर आते रहते हैं. ')}