उत्तराखंड में एक बार फिर प्राचीन काल की देवी देवताओं की पत्थर पर बनी मूर्तियाँ पाई गयी हैं, हैरान कर देनी वाली बात यह है कि ग्रामीण भी यहां देवता की पूजा करते हैं लेकिन उनको इन मूर्तियों का महत्व पता नहीं है जिसके चलते इन्हें कोई नुक्सान पहुंचा सकता है। खबर के अनुसार पौड़ी जिले के कल्जीखाल के महड़ गांव में देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियों का संग्रह मिला है। यह संग्रह जीआईसी साकनीखेत के एनएसएस शिविरार्थियों को मिला है।
यह खबर जब आस पास के लोगों को पता चली तो वो भी इन्हें देखने यहां पहुंचे। आपको बता दें कि पुरातत्व विभाग की सूची में मूर्तियों का समूह दर्ज नहीं है और न ही पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी है। ब्लाक कल्जीखाल के जीआईसी साकनीखेत के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के अंतिम दिन शिविरार्थियों को गांव के पास स्वच्छता अभियान के दौरान एक पुरानी चहारदीवारी के भीतर पुरानी मूर्तियां नजर आई।
शिविरार्थियों ने यहां जमा झाड़ियां हटाई, तो वहां कई मूर्तियां नजर आई। जिसके बाद इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी गयी है। मूर्तियाँ काफी प्राचीन हैं इसलिए पुरातत्व विभाग इनके सरक्षण को लेकर कदम उठाएगा। ')}