आज सुबह ऋषिकेश के पुराने बस अड्डे के पास एक बड़ी सडक दुर्घटना हो गयी जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि पांच लोग घायल हो गए। इस हादसे में 6 गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं, जिसमें एक कार के परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है कि ये पूरा हादसा एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ है।
मंगलवार सुबह इस हादसे के दौरान एक स्कूटी और एक बाइक भी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि कार में 2 लोग सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही 5 लोग जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस हादसे में एक साथ 6 गाड़ियां जिनमें 2 ट्रक, 1 सूमो, 1 कार, 1 बाइक और एक स्कूटी शामिल थी। बताया जा रहा है कि ये हादसा पीछे से आ रहे ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ है।
प्रतक्ष्यदर्शियों के अनुसार पीछे से आ रहे एक ट्रक ने अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही कार और सूमो को टक्कर मार दी। नियंत्रण खोने के चलते ट्रक द्वारा एक दूसरे ट्रक को भी टक्कर मारी गई। इस टक्कर में कार और सूमो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
फिलहाल, मौके पर पुलिस की टीम, उपजिलाधिकारी हरि गिरी, फायर बिग्रेड और एंबुलेंस मौजूद हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को भी सड़क से हटाने का कार्य जारी है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। ')}