देहरादून के बल्लूपुर फ्लाईओवर पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हो गया इस बार एक तेज रफ़्तार से आ रही कार ने मोटरसाइकिल सवार बाप बेटी को जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिता के साथ पीछे बैठी उनकी बेटी फ्लाईओवर से नीचे गिर गयी। जिसमे पिता और पुत्री दोनों बुरी तरह जख्मी हो गयी दोनों को राहगीरों और पुलिस द्वारा सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है।
खबर के मुताबित मगलवार साम को ये बाप बेटी मोटरसाईकिल से जा रहे थे तभी पीछे से तेज रफ़्तार कार ने पीछे से जोदार टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सवार 17 साल की लड़की फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। फ्लाईओवर से नीचे गिरने के कारण लड़की की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने कार चाक युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार चाक युवक दिल्ली के व्यापारी बाताये जा रहे हैं युवकों का कहना है कि तेज़ गति के कारण उनकी कार का टायर फट गया था, जिस कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर बाइक से भिड गई। इस वक्त वो सेलाकुई से हरिद्वार जा रहे थे। पिछले दिनों भी इस फ्लाईओवर पर कई दुर्घटनाएं घट चुकी हैं इसके पीछे की वजह इस फ्लाईओवर के बनाने पर कई संदेह भी खड़े कर चुकी है, फ्लाईओवर काफी संकरा बनाया गया था जो कि उस वक्त की सरकार की रणनीति पर भी सवाल खड़े करती है। ')}