उत्तराखंड के कई क्रिकेटर अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं, हाल ही में कमलेश नगरकोटी ने अपनी बोलिंग से पूरी दुनिया में हलचल मचा दी थी, इस बार देहरादून के अभिमन्यु अपनी शानदार बेटिंग से सेलेक्टेर्स का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से धर्मशाला में चल रही देवधर ट्रॉफी का तीसरा मैच कर्नाटक और इंडिया बी के बीच मैच खेला गया। इस मैच में अभिमन्यु ने शानदार 69 रनों की झुजारु पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 279 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया बी टीम ने 48.2 ओवर में चार विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। ओपनिंग करने उत्तरे अभिमन्यु ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 89.15 की औसत से 69 रन बनाए। जिसकी बदोलत इंडिया बी ने मैच आने नाम कर दिया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण अभिमन्यु ने साल 2010 में पश्चिम बंगाल का रुख किया। अभिमन्यु बेटिंग के साथ-साथ लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। अपने खेल के दम पर दाएं हाथ के बल्लेबाज अभिमन्यु ने साल 2010 में ही अंडर-14 टीम में जगह बना ली। जल्द ही अभिमन्यु को अंडर-16 और अंडर-19 टीम में जगह मिल गई। पश्चिम बंगाल की टीम से अभिमन्यु ने साल 2013-14 के सत्र में विजय मर्चेंट ट्रॉफी में प्रतिभाग किया।
अभिमन्यु के खेल से प्रभावित होकर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने साल 2013 में ही रणजी टीम में चुन लिया। साल 2017 में बांग्लादेश में हुए एसीसी इमर्जिंग टीम कप में अंडर-23 टीम में अभिमन्यु खेल चुके हैं, जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक रन एक सत्र में बनाने के मामले में अभिमन्यु तीसरे नंबर के खिलाड़ी हैं।
अभिमन्यु पश्चिम बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और देहरादून में उनके नाम से पिता आरपी ईश्वरन ने पुरुकुल गांव में अकादमी स्थापित की है। अपने अभी तक के क्रिकेट करियर में अभिमन्यु ने रणजी ट्रॉफी के 12 मैचों में 564, विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 281 रन, अंडर-23 चार दिवसीय मैच में 32 जबकि एक दिवसीय पांच मैच की पांच पारियों में 398 रन बनाये हैं। ')}