अल्मोड़ा के सल्ट ब्लाक के दानापानी में चीरधार टोटाम के पास मंगलवार सुबह करीब सवा आठ बजे एक बस ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि घायलों को उपचार के लिए रामगर लाया गया है। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने जी जान से रेश्क्यु ऑपरेशन चलाया,
पुलिस के साथ स्थानीय लोगों द्वारा जल्द से जल्द गंभीर रूप से घायल लोगों को अस्पताल पहुचाया जा सका, प्रशासन की टीम को मौके पर पहुचने में काफी वक्त लगा तब तक स्थानीय लोगों और रास्ते से गुजर रहे यात्रियों ने घायलों और मृतकों रेश्क्यु किया।
डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ और एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि GMOU बस सल्ट से रामनगर जा रही थी। रास्ते में ही बस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी, मृतकों की पहचान की जा चुकी हैं-2 मृतकों की पहचान नही हो पाई है।
मृतकों के नाम-
हरीश पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी चमकना, अल्मोड़ा चंदर सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी भतरोज खान, अल्मोड़ा दिलीप सिंह पुत्र हीरा सिंह टोटाम, अल्मोड़ा
देवी दत्त पुत्र हीरा मणि निवासी उदयपुर, अल्मोड़ा कलावती चंद पत्नी राजेन्द्र चंद, निवासी जैनेल भिकयसेन मोनिका बागरी पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भकूड़ा उत्तकर्षा बागरी पुत्री आनंद सिंह निवासी तल्ला भकूडा चंद्रा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह, निवासी धनसुआ गोपाल राम पुत्र जोगाराम निवासी कवारी, अल्मोड़ा महेंद्र सिंह, निवासी चिरकड़ा, अल्मोड़ा.
घायलों के नाम की लिस्ट भी जल्द ही जारी की जाएगी। ')}