स्कूल जाने को लेकर डांट पड़ने से क्षुब्ध एक नाबालिग ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब आठ बजे करीब सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगर बुलंद वाला नियर दूधली इंटर कॉलेज के पास एक लड़के ने अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।
सूचना पर चैकी दूधली से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। जहां मुकेश पुत्र गब्बर सिंह निवासी नागल बुलंद वाला उम्र 14 वर्ष ने’ अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक को पंखे से नीचे उतारा गया,तब तक उसकी की मृत्यु हो चुकी थी। पूछताछ में पता चला की मृतक दूधली इंटर कॉलेज में नौवीं का छात्र था।
ये भी पढ़ें- वीडियो: केजरीवाल ने उत्तराखंड को दिया नया नाम, फिर उसी नाम से फेमस हो गए केजरीवाल लोगो के ट्वीट पढ़कर हंस पड़ोगे
मृतक के परिवार में मां रेखा पत्नी गब्बर सिंह, मृतक मुकेश के दो छोटे भाई बहन भी हैं। मृतक के पिता काफी समय से घर से अलग ही रहते हैं, जिनके संबंध में परिजनों को भी जानकारी नहीं है। मृतक की मां दूधली इंटर कॉलेज में माली का काम करती है। बताया जा रहा है कि मृतक की मां ने स्कूल जाने को लेकर उसे को डांटा था जिस पर नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ')}