आज दोपहर बाद हुई तेज बारिश में चमोली जनपद के नारायणबगड़ कस्बे में राजकीय इंटर कालेज के पास कस्बे में अतिवृष्टि की खबरें आ रहीं है। हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि की खबर नही आई है लेकिन स्थानीय लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है। मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से तबाही मच गई। कई दुकानों में मलबा घुस गया। सड़क दो जगह बंद हो गई। एक आवासीय मकान में मलबा घुस गया। कस्बे के आस पास बहने वाले चार गदेरे उफान पर आ गए। तीन से अधिक गाड़ियां मलबे में दब गई। पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त समाचारों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मलबा आया जाने से यात्रा बाधित हुई है। नारायण बगड़ के आस पास के सारे गधेरे उफान पर है जिससे पिंडर नदी के जल स्तर अचानक बढ़ गया है । स्थानीय नागरिकों के अनुसार क्षेत्रीय पेयजल योजनाओ को भारी छति हुई है, अभी तक बिजली भी गुल हो गई। करीब दो घंटे तक यहां अफरा तफरी का माहौल रहा। शाम साढ़े छह बजे करीब बारिश कम होने पर लोगों ने खुद ही सड़क का मलबा साफ कर कुछ बारात के वाहन पास करवाए।
देखें वीडियो-
https://youtu.be/HZg8fmEQmFs ')}