बुधवार को सीजेएम कोर्ट में दो अफराधियों ने फ़िल्मी अंदाज में साड़ी पहनकर कोर्ट पहुंचे और खुद को कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपी गुलदार के शिकार मामले में आरोपी हैं। बता दें कि राजा जी पार्क के हरिपुर इलाके में पिछले 22 मार्च को गड्डे में गुलदार की खाल और हड्डियाँ मिली थी, आशंका जताई गई कि गुलदार का शिकार किया गया था। जिसके बाद पार्क प्रशासन ने शिकारियों की तलाश करनी शुरू कर दी इस मामले में वनविभाग को एक अहम् सुराग के रूप में रायवाला निवासी सोनू हाथ लग गया।
बाद में सोनू ने पूछताछ में पंछी, सहजान, योगेश और अजीवा के नामों का खुलासा किया था। इसमें सोनू ने बताया था कि इस मामले में एक डिप्टी रेंजर भी सामिल था। जिसके बाद पार्क की कई टीमें इनके तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिर बुधवार को पंछी और शहजान ने साड़ी पहनकर कोर्ट में प्रवेश किया, पार्क की टीम द्वारा उन्हें पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों हाथ नहीं लगे और दोनों कोर्ट में धक्का-मुक्की के साथ प्रवेश कर गए। कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उधर विभाग अब दोनों को रिमांड पर लेने के लिए तैयारी कर रहा है।
')}