ऋषिकेश चीला के प्रोजेक्ट कॉलोनी निवासी दो सगी बहिने नहाते समय चीला नहर में बह गई। दोनों की खोजबीन अभी जारी है, खबर के मुताबित 19 साल की विवाहिता सुष्मिता और उसकी 17 वर्षीय बहन सरस्वती अपने परिजनों के साथ चीला की शक्ति नहर में जीएमवीएन पुल के पास कपडे़ धोने और नहाने गई थी। लकिन नहाते समय दोनों का पैर फिसल गया और वो नहर में बह गई ।
लक्ष्मणझूला कोतवाली प्रभारी ने कहा कि कि बुधवार को ये दोनों बहिने नहर किनारे नहा रही थी तभी दोनों का पैर फिसल गया और वो नहर में ढूब गयी पुलिस अभी तलाश में जुटी है।
बुधवार को साम देर रात तक रेस्क्यू टीम खोज बीन में जुटी रही, लेकिन दोनों बहिनों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल दोनों के पानी में बह जाने की आशंका लग रही है।
पुलिस ने आज फिर सुबह खोजबीन शुरू कर दी है इसके अलावा पुलिस ने दोनों के शव की तलाश के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से मदद मांगी है। बाताया जा रहा है कि सुष्मिता की हाल में शादी हुए थी, दोनों की मौत की सुचना के बाद घर में कोहराम मचा है। ')}